निदेशक सन्देश

आज के व्यस्त मानव जीवन में अनेक जटिल समस्याओं से ग्रसित इस युग में पर्यावरण सुरक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के परिप्रेक्ष्य में तकनीकी ज्ञान की महती आवश्यकता है। इसी दृश्टिकोण के सापेक्ष में हमारी केन्द्रीय एवं प्रान्तीय सरकारें विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा पर अधिक केन्द्रित हैं।

तकनीकी शिक्षा के प्रसार हेतु इन्जीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं में छात्रों को शिक्षण/ प्रिशिक्षण देने हेतु अनेक संस्थाओं को कार्यरत किया गया है। इसी कड़ी में पी0के0 पॉलिटेक्निक संस्था का प्रदुर्भाव हुआ है।
इस संस्था का मुख्य उद्देश्य छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करना है जिससे वे भविष्य में सफल इंजीनियर बनने के साथ-साथ अच्छे नागरिक भी बन सकें।

मैं आशा एवं पूर्ण विश्वास के साथ यह अपेक्षा करता हूं कि इस संस्था से तकनीकी शिक्षा एवं ज्ञान प्राप्त कर छात्र-छात्राएं अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे एवं देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर एक सशक्त एवं आधुनिक भारत का निर्माण करेंगे।

DIRECTOR PHOTO
इंजी. सैय्यद आ​दिल