प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध इस पॉलिटेक्निक में चल रहे डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम अर्हता (Minimum Qualification) हाईस्कूल (विज्ञान वर्ग) होनी चाहिए। शारीरिक स्वस्थता जांच :
1. तकनीकि शिक्षा से सम्बद्ध डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी मानसिक, शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा उसके शरीर में ऐसी कोई कमी नहीं होनी चाहिए जिसके कारण वह प्रोफेशन का कार्य दक्षता के साथ सम्पन्न न कर सके। प्रत्येक अभ्यार्थी को प्रवेश लेने से पूर्व चिकित्सक द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
2. प्रत्येक नेत्र बिना चश्मे या चश्मे के साथ दिन के प्रकाश में परीक्षण किये जाने पर चिकित्सा मानक से कम नहीं होना चाहिए। प्रवेश संबंधी निर्देश :
(क) प्रवेश के समय अभ्यार्थी को निम्नलिखित प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है:-
1. हाईस्कूल की अंक तालिका
2. स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र
3. हाईस्कूल का प्रमाण-पत्र
4. पासपोर्ट साइज के दो फोटो
5. इन्टरमीडिएट की अंक तालिका
6. जाति प्रमाण-पत्र (यदि अभ्यार्थी आरक्षित वर्ग का हो)
7. इन्टरमीडिएट का प्रमाण-पत्र
8. आय प्रमाण-पत्र
(ख) यदि प्रवेश हेतु संस्थान में स्थान रिक्त रहते हैं तो अन्य प्रदेश के अभ्यार्थी को योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा यदि कोई विदेशी छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा मे चयनित हो जाता है तो उसके प्रवेश हेतु उसके देश द्वारा नामित/संस्तुत होना तथा केन्द्र सरकार द्वारा उसके प्रवेश हेतु नामित/संस्तुत/सहमति होना आवश्यक है।
(ग) आरक्षण वर्ग के अन्तर्गत चयनित अभ्यार्थी यह भली-भाँति नोट कर लें कि चयनित होने के बाद भी उन्हें प्रवेश तभी दिया जायेगा, जब वे आरक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र, प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित नवीनतम प्रारूपों पर प्रस्तुत करेंगे। निर्धारित प्रारूपों पर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत न कर पाने की दशा में उनका चयन निरस्त माना जायेगा और वे प्रवेश के पात्र नहीं होंगे तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।